मंत्री सरयू राय करेंगें कार्यक्रम का उद्घाटन, सांसद विघुत वरण महतो होंगें सम्मानित अतिथि
जमशेदपुर। अखिल भारतवर्षीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा की राष्ट्रीय महासमिति की बैठक (मीटिंग) आगामी 20 मई रविवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में होगी। महासभा की राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने हेतु नेपाल सहित भारतवर्ष से लगभग 500 प्रतिनिधि शनिवार 19 मई को जमशेदपुर पहुंचेंगे। एक सौ चार वर्ष पुरानी महासभा की जमशेदपुर में यह दूसरी बैठक 28 साल बाद हो रही हैं, पहली बैठक 1990 में हुई थी। इसका आयोजन पूर्वांचल खण्डेलवाल वैश्य समाज द्धारा किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के पद से झारखण्ड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय करेंगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष कालीचरण दास कोडिया अध्यक्षता करेंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में सांसद विघुत वरण महतो व विशिष्ठ अतिथि के रूप में के.के. खंडेलवाल, आईएएस, झारखंड मौजूद रहेंगें। इस बैठक में खंडेलवाल समाज की राष्ट्र निर्माण में भूमिका और समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारणार्थ पर चिंतन होगा। इस बैठक में ही संगठन को और मजबूती प्रदान करने के विकल्पों को चिन्हित किया जाएगा जिससे नई पीढ़ी का जुड़ाव समाज से हो।
बिष्टुपुर राजस्थान भवन में खुला कार्यालय
इस संबंध में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक अशोक खंडेलवाल (मेठी) ने बताया कि बैठक रविवार 20 मई को सुबह 10 बजे से मीटिंग आरंभ होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बाहर से आने वाले समाज के प्रतिनिधियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए बिष्टुपुर राजस्थान भवन में शुक्रवार को एक कार्यालय खोला गया है, जो कार्यक्रम के दूसरे दिन तक रोजाना खुलेगा। कार्यालय का उद्घाटन सत्यनारायण घीया ने किया। मौके पर अशोक मेठी, विश्वम्भर दयाल खूंटेटा, बनवारी लाल खंडेलवाल, किशन भुखसरिया, विनोद घीया, मंजू खंडेलवाल, रंजना खंडेलवाल आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय महासमिति के पदाधिकारी आयोजन से संबंधित जानकारी आयोजनकत्ताओं से फोन पर रोजाना ले रहे हैं और उचित सलाह के साथ मार्गदर्शन भी दे रहे हैं।
महिला टीम की सयोजक बनी मंजू खंडेलवाल
बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन में 20 मई रविवार को होने वाली खण्डेलवाल समाज की मीटिंग को सफल बनाने के लिए महिलाओं की एक कमिटी भी बनायी गयी हैं। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए मंजू खंडेलवाल (मेठी) को सयोजक बनाया गया हैं। जबकि उनकी टीम में रंजना खंडेलवाल, सुरभि खंडेलवाल, वसुंधरा खंडेलवाल (घीया), सीमा खुटेटा एवं गीता खंडेलवाल आदि शामिल हैं। महिलाओं की टीम खंडेलवाल समाज के घरों में जाकर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आने का अनुरोध कर रही हैं।
इनका मिल रहा है योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भंवर लाल खंडेलवाल, जगदीश खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल, संतु लाल खंडेलवाल, रमेश खंडेलवाल, महेंद्र पुलवाल, सत्यनारायण घीया, ओमप्रकाश दुसाद, किशन भुकमालिया, बाबूलाल घीया, बिनोद घीया, मंजू खंडेलवाल, रंजना खंडेलवाल, सुरभि खंडेलवाल, वसुंधरा खंडेलवाल समेत झारखंड, बिहार, बंगाल और ओड़िसा के खंडेलवाल समाज के गणमान्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा हैं।
Prev Post
Comments are closed.