जमशेदपुर।
शहर के लोग इन दिनो चोरो कें आतंक से परेशान है। शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रो में दो जगहो को चोरों ने निशाना बनाया। इस दौरान चोरो नें जहां परसुडीह के एक घर में घुसकर लाखो रुपया का संपति ले उड़े। वही मानगो में एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित कई समान चोरी कर ली।
बताया जाता हैं कि परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबानी लकड़ी टाल के पास दिलीप बनर्जी के घर मे चोरों ने हाथ साफ किया। जिसमे चोरों ने लगभग 3 लाख के चोरी को अंजाम दिया । चोरों ने इस घटना को अंजाम घर की खिड़की को काटकर इस चोरी के कांड को अंजाम दिया। जिसमें चोरों ने 22000 रूपए नगद समेत तीन लाख के जेवरात की चोरी की । इस संबंध में घर के मालिक दिलीप बनर्जी ने बताया कि चोरी की घटना को देर रात चोरों ने अंजाम दिया। उन्हें सुबह उठने पर पता चला कि उनकी घऱ में चोरी हो गई। उन्होने इस घटना की सूचना स्थानिय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को दर्ज कर लिया और तफ्तीश शुरू कर दी गई है ।
वही दुसरी घटना मानगो थाना क्षेत्र में भी चोरों ने अपनी दहशत का परिचय देते हुए एक दुकान के गल्ले का ताला काटकर सत्तर हजार नगद पर अपना हाथ साफ किया।
बताया जाता हैं कि मानगो थाना अंतर्गत एस.के ट्रेडर्स नामक दुकान पर वेंटिलेटर को काटकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। दुकान के मालिक अशोक महेश्वरी जब गुरुवार सुबह अपने दुकान का शटर खोला देखा कि उसके दुकान का तिजोरी का ताला टुटा हुआ हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान की छानबीन की। चोरी की घटना का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया हैं।
Comments are closed.