जमशेदपुर- शहर के मुद्दो के लेकर cm से मिले सासंद

81
AD POST

जमशेदपुर।

सांसद विद्युत बरन महतो ने आज रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सर्वप्रथम एच सी एल के मामले में उनके  सी एम डी के  डी दिवान की उपस्थिति में वार्ता हुई।मुख्यमंत्री ने उन्हें स्पष्ट किया कि मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान तत्काल करने की व्यवस्था किया जाए।इसके अलावा सी एम डी ने राखा में concentrator  plant लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने एवं एच सी एल के विस्तारीकरण के लिए लीज पर मांइस की मांग की।मुख्यमंत्री ने आवेदन करने को  कहा एवं आश्वस्त किया कि इस पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा।
सांसद ने जुगसलाइ ओवरब्रिज के मामले में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं पथ सचिव  मस्त राम मीणा से भी मुलाकात की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं किया जाए। इस मामले में पथ सचिव ने सांसद को सूचित किया कि  संयुक्त GAD(general arrangement of design)का डी पी  आर तैयार करने के लिए निविदा निकाल दी गयी है।निविदाकारों को अपना प्रस्ताव २८ जुन तक जमा करना है।तत्पश्चात सफल निविदाकार को  दो माह के भीतर डी पी आर  बना कर जमा करना है।इसके पश्चात् इसे रेलवे बोर्ड को प्रेषित किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया जैसे ही प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास जाएगा वह स्वयं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से बात कर इसे स्वीकृति दिलवाएगें।

AD POST

इसके अतिरिक्त पोटका विधायक मेनका सरदार की उपस्थिति में मुख्यसचिव एवं पथ सचिव से पोटका एवं डुमरिया के विभिन्न सड़कों के निर्माण पर चर्चा हुई।इसमें डुमरिया गेस्टहाउस से लेकर लायलम घाटी उड़ीसा सीमा तक पथ निर्माण अविलंब पूरा करने पर विशेष रूप से विचार किया गया।उल्लेखनीय है कि इस सड़क का डी पी। आर बनकर तैयार है  ।इसके प्रशासनिक स्वीकृति की आवश्यकता है।इसके अलावा सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के घाटशिला,बहरागोड़ा,चाकुलिया,पटमदा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।

विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर ध्यान आकर्षित करने पर मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही पूरे राज्य में २२घंटे बिजली आपूर्ति बहाल करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।इस सबंध में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा लिया गया है।सर्वाधिक आवश्यकता मेन पावर की कमी थी।इसमें बड़े पैमाने पर बहाली पहली बार की गई है और निकट भविष्य में और वेकेन्सी निकाली जाएगा।

गत वर्ष सोहराय पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री ने करनडीह स्थित जयपाल स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की थी।इस विषय में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया तत्काल इसकी प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More