जमशेदपुर।
युवा थिएटर रंगकर्मी द्वारा स्थापित कला सांस्कृतिक आधारित संस्था डीडी एसोसिएशन के बैनर तले जल्द ही बन सकती है झारखंड सरकार खाद आपूर्ति मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री सरयु राय जी पर बायोपिक फिल्म फिल्माया जाएगा इसमें राय जी जीवनकाल के संबंधित कुछ मजेदार छवियां एवं राजनीति से जुड़े दृश्य को दर्शाया जाएगा। बायोपिक फिल्म लगभग 30 मिनट से 45 मिनट की होगी जिसकी शूटिंग शहर के मुख्य स्थानों को चिन्हित एवं निर्मित कर में किया जाएगा इस विषय में और जानने के लिए एवं बात करने हेतु जल्दी टीम उनके करीबी आनंद कुमार एवं श्री सरयु से मुलाकात करेगी।
बायोफिल्म में आपको राय के कॉलेज समय के परिषद सक्रियता एवं उनके राजनीतिक मित्र नीतीश कुमार से जुडी की छवियां देखने को मिलेगी बायोफिल्म का निदेशक जमशेदपुर रंगमंच की युवा कलाकार एवं शॉर्ट फिल्म निर्माता श्री प्रेम दीक्षित द्वारा किया जाएगा तथा कलाकार के रूप जमशेदपुर रगमंच एवं फिल्म जगत से से जुड़े व्यक्तित्व वाले कलाकार होंगे
Comments are closed.