15 डीनो मे कारवाई नहीं तो करेंगे सीधी कारवाई प्रशासन होगा जिम्मेदार


प्रशाशन नहीं करता है सहयोग – महिला समिति
जमशेदपुर
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तीन पंचायत माटीगोड़ा , उत्तरी इंचड़ा एवं मुर्गाघुटु पंचायत मे बढ़ते अवैध शराब एवं जुवा को लेकर विभिन्न महिला समिति के 10 समितियों के सदस्यो एवं ग्रामीणो ने भारी – भरकम जुलूस उत्तरी इंचड़ा पंचायत से निकालकर मुर्गाघुटु पंचायत के कुल्गोड़ा तक रैली के रूप मे नारे बाजी के साथ निकाला गया , महिला समिति के सदस्यो ने कहा की हमलोग विगत कुछ दिनो मे क्षेत्र मे बढ़ते अवैध शराब एवं जुआ , हब्बा डब्बा खेल के विरोध मे आंदोलन कर रहे है परंतु प्रशाशन का कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण इस पर कोई रोक नहीं लग रही है गरीबो का घर शराब एवं जुआ के कारण बर्बाद हो रहा है इसलिए हमलोगो ने इस आंदोलन को तेज़ करते है और आज चेतावनी रैली निकाली गयी है अगर 15 दिनो के अंदर प्रशाशन द्वारा अवैध दारू एवं शराब एवं बढ़ते जुआ खेला पर ठोस कारवाई नहीं करती है तो हम सब महिला समिति के सदस्यो द्वारा सीधी कारवाई करेंगे एवं दारू बेचने वालो की भट्टी को तोड़ेंगे एवं जुआ खेलाने वालो एवं खेलनेवालों को पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे एवं पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र मे अवैध कारवाई रोकने की मांग के लिए प्रशाशन से कारवाई की मांग करेंगे , महिलाओ का कहना है की जुआ के कारण क्षेत्र मे चोरी की घटनाओ मे वृद्धि हो रही है महिलाओ का रात बिरात मे घर से निकलना मुश्किल हो गया है , जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के जुआ खेलाने का मुख्य स्थान राखामाइंस रेलवे स्टेशन ( होटल के नजदीक ) , राखा कॉपर ( पुराना गेस गोदाम ) , कुलडीहा फूटबाल मैदान , हरिजन कालोनी ( तिलाईटांड़ ) , कुलडीहा मुख्य सड़क के किनारे रैली मे शामिल महिला समितियों मे माँ संतोषी महिला समिति , सिड्स महिला समिति ( कुल;गोड़ा ) , माँ दुर्गा महिला समिति , माँ गंगा महिला समिति ( कुल्गोड़ा ) , माँ तारिणी महिला समिति ( संसपुर ) , महिला विकाश समिति , सिड्स महिला समिति ( संसपुर ) के महिला सदस्य शामिल थे एवं महिला शशक्तिकरण मंच की अध्यक्ष नियति भकत ने कहा की हमलोगो ने प्रशाशन को पत्र लिखकर मदद मांगा परंतु हमे कोई सहयोग नहीं मिला जिससे महिलाओ मे काफी निराशा है एवं बाध्य होकर हमे आंदोलन के लिए उतरना पड़ा ।