

संवाददाता.जमशेदपुर,16 मार्च
जमशेदपुर वीमेंस कालेज के प्रार्चाय सुष्मिता मुखर्जी को हटाये जाने के विरोध मे छात्र नेता अपने समर्थको के साथ कालेज के गेट के पास आमरण अनशन पर बैठ गई है . इस दौरान कोल्हान के वी सी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई हैं। इस सर्दभ में छात्र नेता ने कहा कि क़ॉलेज के प्रार्चाय को एक साजीश के तहत हटाया गया है .उन पर जो आरोप है वो बिल्कुल गलत है जो वितीय घोटाले की बात हो रही है वो पुर्व प्रार्चाय डा शुक्ला मोंहती की देन है , इस लिए जब तक कोल्हान विश्व विधालय के द्वारा जब तक पुन वापस जमशेदपुर वीमेंस कालेज का प्रभार सुष्मिता मुखर्जी को नही दिया जाता है तब तक हमलोगो के द्वारा शुरु किया गया आमरण अनशन जारी रहेगा.
Comments are closed.