जमशेदपुर ।


सुबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोङा स्थित सुर्य मंदिर के बगल में नए विधुत सब स्टेशन का शिलान्यास किया ।इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजना है कि वह हर तबके तक लोगो के पास पहुँचे।उन्होने कहा कि यह विधुत सब स्टेशन के बन जाने से बागुनहातु ,बागुन नगर.सिदगोङा,निर्मल नगर ,स्लैग रोड,कान्हु भट्टा समेत आस पास क्षेत्रो को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि इस विधुत सब स्टेशन से लगभग करीब सवा लाख परिवार लाभांवित होगी।उन्होने कहा कि वर्तमान मे यहां के रहने वाले लोगो को बिरसानगर से बिजली की आपुर्ती की जाती है। इस सब स्टेशन के बन जाने से बिरसानगर क्षेत्र मे सरप्लस बिजली हो जाएगी,जिस कारण इस क्षेत्र मे 24 घंटा बिजली रहेगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के द्वारा जिस इलाका मे आज विधुत सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया ।वह उनके विधानसभा क्षेत्र मे आता हैं।