जमशेदपुर।
भाजपा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य सेवा) संजीव मुखर्जी दादा के ऊपर गोकुल नगर, डिमना में असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, विधायक प्रतिनिधि ने अपने बयान में कहा कि हमलावरों ने रंगदारी नहीं देने के कारण सड़क निर्माण कार्य को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी सूचना रात के 11:00 बजे मिलने के बाद विधायक प्रतिनिधि के द्वारा इन लोगों को समझाने का प्रयास करने के क्रम में हमलावरों ने अचानक उनपर जानलेवा हमला कर दिया, सूचना पाकर भाजपा उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र पासवान के साथ श्याम सिंह, पवन राय, अनिमेष सिन्हा, राजन राजपूत आदि भाजपा नेताओं ने तत्काल उनको एमजीएम अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, विधायक प्रतिनिधि के माथे और पीठ पर गंभीर चोटें आई है, विधायक प्रतिनिधि को इलाज के साथ साथ तुरंत एक्स-रे करवाकर उनको घर पर आराम करने की सलाह डॉक्टरों ने दी, भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन से अविलंब दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की माँग रखते हुए सुबह एफआईआर दर्ज करने की बात कही है ।
Comments are closed.