जमशेदपुर।

सरकार के द्नारा शिक्षक नियुक्ती परीक्षा में विकलांगो को जहग नही मिलने से विकलागो ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विकलांग मंच ने इस मामले को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा . ज्ञापन के माघ्यम से ये मांग की गई है कि शिक्षक निक्तीक प्रकिया में गैर पारा मे 3 प्रतिशत विकलांग आरक्षण नियमों का पालन विभाग के द्वारा नही किया गया है।इस सबंध में अखिल भारतीय विकलाग संध के अध्यक्ष घमेन्द्र कुमार र ने कहा कि शिक्षक निप्रथम विकलाग शिक्षक नियुक्ती प्रक्रिया में प्रथम लिस्ट मे 4 विकलांगो सुची मे यनाम दर्ज था। जिसमे दो विकलाग का चयन किया गया। लेकिन जब दुसरा मेधा सुची का नाम निकला गया तो उसमे एक भी विकलांग अभ्यार्थी का नाम नही दर्ज था।
उन्होने उपायूक्त से मांग है कि सरकारी नियम के मुताबिक 3 प्रतिशत विकलांग आरक्षण का पालन करते हुए विकलांगो को नियुक्त किया जाए।