जमशेदपुर। जमशेदपुर के कई अखबारों में संपादक और वरिष्ठ पदों पर रह चुके ध्रुवनारायण सिंह नीरज का रविवार 29 मार्च को अकास्मिक निधन हो गया। वे 58 साल के थे। देर शाम को भुईयांडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। गढाबासा केबुल बस्ती स्थित आवास पर रविवार की दोपहर लगभग साढे तीन बजे उनकी हृदय गति रूकने से टीएमएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही निधन हो गया। अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों समेत काफी संख्या में मीडियाकर्मी जुटे थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं।
1980 के दर्शक में प्रभात खबर से अपनी कैरियर की शुरूआत करने वाले नीरज जी अपने समय में तेज तर्रार पत्रकार के रूप में गिने जाते थे। उन्होंने जमशेदपुर के प्रभात खबर, इस्पात मेल, न्यू इस्पात मेल, उत्कल मेल में संपादक तथा दैनिक आज, उदितवाणी एवं हिन्दुस्तान समेत कई अखबारों में वरिष्ठ पद पर रह चुके थे। नीरजजी ने कई शिक्षण संस्थानों में भी अपना योगदान दिया था। जमशेदपुर वर्कर्स काॅलेज, गे्रजुएट काॅलेज, केएमपीएम काॅलेज और गुरूनानक इंटर काॅलेज में उन्होंने अपना योगदान दिया था। इसके अतिरिक्त हिन्दी की कई किताबें भी उन्होंने लिखी थी। मीडिया, शिक्षण और साहित्यकार समेत कई क्षेत्रों में उनकी विशेष पहचान थी। प्रेस क्लब आॅफ जमशेदपुर ने नीरज जी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बीच से एक ऐसा साथी बिछुड़ गया है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।