जमशेदपुर।04 मार्च
सामाजिक संस्था वरदान ज्योति द्वारा आज मानगो की मधु बॉस को सहायता स्वरूप ₹20000 का चेक प्रदान किया गया। संस्था के अध्यक्ष एचएन राम की उपस्थिति में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने श्रीमती बोस को चेक प्रदान किया। श्रीमती बोस के पति दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और आर्थिक अभाव में उनका इलाज समुचित रुप से नहीं हो पा रहा था। श्रीमती बोस ने पति के इलाज के लिए मंत्री श्री राय से गुहार लगाई। मंत्री की सिफारिश पर वरदान ज्योति संस्था ने श्रीमती बोस के पति की मदद के लिए 20 हजार की मदद स्वीकृत की। आज मंत्री ने अपने बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में श्रीमती बोस को चेक प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था के रवींद्र नाथ चौबे, राकेश रमण चौधरी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.