जमशेदपुर।
शहर के गोपाल मैदान मे रविवार को शुरु कैनवास मेला मे रिनोल्ट की सबसे हैचबैक कार क्विड को लॉच किया गया। मध्यम वर्ग के लिए बनाई गई इस कार कीमत मात्र 2.68 हजार है वैसे इस कार के 6 मॉडल है सबसे ऊचे मॉडल कार की कीमत 4.10 हजार है।
इस सदर्भ मे रेनोल्ट के जमशेदपुर के प्रतिनिधी दिलीप कुमार झा ने बताया कि यह कार कंपनी ने मध्यम वर्ग को घ्यान मे रख कर बनाई है। उन्होने कहा कि रेनोल्ट क्विड को कंपनी ने अपने नए प्लेटफार्म सी एम एफ पर रख कर डेवलप किया गया है।इसमे 200 सीसी और 3 सिलेडंर लगाये गए है और पेट्रोल वर्षन सभी मॉडल है । उन्होने कहा कि य़ह कार 25 किलोमीटर प्रतिलीटर का मॉईलेज देगी।इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार मे अल्टो ,हुडई,इयान के मुकाबले उतारा गया है। फिलहाल जमशेदपुर के तीन माह तक बुंकिग इस कार के लिए हो चुकी है। उसके बाद ही किसी नए बुकिग को कार दिया जाएगा।