जमशदेपुर ।14 जुलाई
दक्षिण-पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल शनिवार को टाटानगर और जुरुली सेक्शन का निरीक्षण करेंगे। गार्डेनरीच से रेल जीएम के कार्यक्रम का पत्र टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में आया है। रेल जीएम टाटानगर स्टेशन पर सफाई समेत यात्री सुविधा संसाधनों का निरीक्षण कर सकते हैं। क्योंकि वे शुक्रवार देररात स्पेशल ट्रेन से टाटानगर आएंगे और शनिवार सुबह में साढ़ आठ बजे जुरुली के लिए रवाना होंगे। इधर,रेल जीएम आगमन के मद्देनजर चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी भी टाटानगर पहुंचे है ताकि जीएम काफिले के साथ डांगुवापोसी व अन्य सेक्शन के निरीक्षण में शामिल हो सके।वही जी एम के आगमन को देखते हुए टाटानगर स्टेशन की साफ साफाई कराई जा रही है।
Comments are closed.