रेलवे ने मात्र 9 दिनों में जारी आदेश को लिया वापस
जमशेदपुर।
भारतीय रेल में ” नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ “लार्जस पर लगा रोक को अगले आदेश तक के लिए हटा दिया गया। ये रोक नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे मेंस (NFIR)के महासचिव डॉ एम रघुवैया के प्रयास से हो पाया है । इस सबंध मे आदेश रेलवे के द्नारा सभी मंडलो को जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए NFIR से संबंधित रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव एस आर मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों रेलवे के द्वारा एक सर्कुलर जारी कर रेलवे की स्कीम नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ बंद करने का आदेश जारी किया गया था। इस मामले नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे ने काफी गंभीरता से लिया। नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे महासचिव डॉ रघुवैया रेलवे बोर्ड के सचिव से मिल कर इसका विरोध करते हुए रेलवे में इस लोकप्रिय स्कीम को बंद नही करने का मांग की। रेलवे बोर्ड के सचिव ने डॉ रघुवैया इस मुद्दे पर रेलमंत्री के पास रखा। रेल मंत्री उनके बातो को सुनकर मिल 16 अक्टुबर को नई दिल्ली के रेलभवन में मिलने का समय दिया है।तब तक के रेलवे बोर्ड ने अपना आदेश वापस ले लिया।
उन्होनें इसे रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी जीत बताते हुए कहा कि चक्रधरपुर मंडल में पिछ्ले 3 वर्षो से लार्जस स्कीम बंद था। जिसको महाप्रबंधक के प्रयास से इस वर्ष चालू कराया गया था। अब रेलमंत्री के द्वारा लगा रोक हट जाने से चारो मंडल के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
गौरतलब हैं कि बीते चार अक्टुबर को भारतीय रेल के सभी महाप्रबंधक के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल का विडियो कॉन्फ्रेंस मे सीरियल न.42 के तहत लिबेरालीसेड एक्टिव रिटायरमेंट स्कीम फ़ॉर गारंटीड एम्प्लॉयमेंट ( LARSGESS ) को तुरंत प्रभाव से बंद करने निर्देश सभी रेल महाप्रबंधक को दिए थे।
Comments are closed.