![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
जमशेदपुर।
![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
मंगलवार को कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब में कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर यादव को दो नकाब पोश अपराधियों द्धारा गोली मारे जाने की घटना की झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राकेश साहू ने कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए अविलंब अपराधियो को गिरफतार करने की मांग की हैं। जारी प्रेस विज्ञाप्ति में राकेश साहू ने झारखंड की रघुवर सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि पुरे राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं। अपराधियों के सामने सरकार और पंलिस प्रशासन बौनी साबित हो रही हैं। मालूम हो कि शंकर यादव को कंधे में गोली लगी है और गंभीर स्थिति में उसे पार्वर्ती क्लीनिक में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं।
Comments are closed.