जमशेदपुरः पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय के बीच संबंध ठीक – ठाक नहीं है, जिसका खामियाजा जमशेदपुर की जनता को भुगतना पड़ रहा है.


तिलक पुस्तकालय (कांग्रेस भवन), बिष्टुपुर मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन ने बन्ना ने कहा कि सरयू राय वित्त मंत्री बनना चाहते थे, लेकिन रघुवर दास ने उनका पत्ता काट दिया, जिससे श्री राय नाराज हैं. दोनों के बीच संबंधों में दरार के कारण जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम राज्य में लागू नहीं होना इसी अनबन का परिणाम है. यह अधिनियम तारीखों के चक्कर में फंस कर रह गया है. तारीख पर तारीख पड़ती जा रही है, लेकिन मामला ढाक के तीन पात ही साबित हो रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि 2010 में जो आर्थिक व सामाजिक जनगणना हुई थी, उसका गजट आज तक लागू नहीं हुआ. सरकार क्या कर रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. श्री गुप्ता ने श्री राय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे मंत्री थे, तो हमने एफसीआइ के एक पदाधिकारी को निलंबित कर दिया था, तो श्री राय ने इस पर सवाल उठाया था, मंत्री न तो इस तरह से निरीक्षण कर सकते हैं और न ही निलंबित. अब जब श्री राय मंत्री हैं, तो रिलायंस फ्रेंस में जा कर निरीक्षण कर रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं, तो अब इसे क्या कहा जाये
श्री गुप्ता ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो सर्वे कराये जा रहे हैं, वह आंगनबाड़ी द्वारा कराये जा रहे हैं, जबकि इतना महत्वपूर्ण सर्वे शिक्षकों के माध्यम से कराया जाना चाहिए था, लेकिन शिक्षकों ने इस मामले को लेकर सरकार से बगावत कर रखा है.
संवाददाता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विजय खां, आनंदमय पात्रो, आनंद बिहारी दुबे, सूर्या राव आदि शामिल थे.