जमशेदपुर।
सोमवार को शहर के ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियो की बैठक जुबली पार्क मे सपन्न हुई। बैठक में विगत दिनों झारखण्ड के मुखिया रघुबर दास द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ जिस अपशब्द का प्रयोग किया गया है वो भी खासकर किसी जाति समुदाय को सीधे टारगेट कर जिस नीचता का परिचय दिया है बेहद ही शर्मनाक है और ऐसे अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने वाले को स्वतः पद त्याग कर ब्राह्मणों से छमा मांगनी चाहिए ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्राह्मण समाज के अग्रणी अप्पू तिवारी ने सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कल उपायुक्त महोदय द्वारा मुख्यमंत्री को 1 हफ्ते का अलईमेटम देते हुए सशर्त माफी मांगने और नही मांगने पर शहर के सभी श्मशान में और मन्दिर में कोई भी कार्य नही किये जायेंगे ।
इस के लिए चरणबद्ध तरीके से ब्राह्मणों द्वारा जगह जगह पुतला दहन सद्बुद्धि पाठ के आलावे एकजुटता पर जोर देने की बात कही, आये दिन राजनेताओ द्वारा जाती ,समुदाय विशेष पर अभद्र टिपण्णी करना इनलोगो का पेशा बन गया है आगे से ब्राह्मणत्व को ललकारने बल्कि किसी भी जाति विशेष पर गलत टिप्पणी करने वाले अपनी कुंठित मानसीकता से बाहर निकल सबके हित और कल्याण की बात करनी चाहिए ।
मौके पर मुख्य रूप से ड़ी ड़ी त्रिपाठी ,सुरेंद्रनाथ मिश्रा,मुन्ना चौबे ,धर्मबीर पांडेय ,कन्हैया ओझा ,पवन बिहारी ओझा, अभिषेक ओझा, अखिल पांडेय , अरुण शुक्ला ,श्रीहरि तिवारी,निर्मल दीक्षित, राजीव पाण्डे,सागर तिवारी ,अभय पांडेय,प्रेम दीक्षित, कृष्ण गोपाल दुबे ,कुणाल तिवारी ,सोनू दुबे,विकाश तिवारी,जन्मन्जेय पांडेय,राज मिश्रा, पवन पांडेय, नीरज दुबे, शैलेश पांडेय, रविन्द्र तिवारी, चन्दन पांडेय, जेपी मिश्रा ,चुन्नू पांडेय , पवन ओझा, यू के मिश्रा ,नितिन द्विवेदी ,सुशील तिवारी , समेत दर्जनों ब्राह्मणों संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Comments are closed.