जमशेदपुर।
रविवार की रात एक कार्यक्रम से भाग लेकर लौटते वक्त सुबे के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र निवासी रंजीन मिश्रा के आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ईचागढ विधायक साधु चरण महतो , भाजपा के वरीय नेता गणेश महाली भी साथ में थे।
आदित्यपुर के आऱ आई टी थाना क्षेत्र स्थित रोड नबंर 09 स्थित रंजीत मिश्रा ने अपने आवास में गुलदस्ता देकर स्वागत किया। स्वागत के दौरान मिथिला कीर्तन मंडली भी साथ मे थी।
इस दौरान उनके साथ आर आई टी थाना प्रभारी विरेन्द्र पासवान भी मौजुद थे। स्वागत मिथिला कीर्तन मंडली से राजु मास्टर,पंकज,निर्मल , विनोद, अशोक,लक्ष्मण, दिनेश दुबे,संजय, सरोज,संतोष उपस्थित थे।
Comments are closed.