जमशेदपुर।


रंगदारी मॉगने के आरोप मे जिला पुलिस ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र से तीन अपराधियो को पुलिस ने पकडने मे सफलता प्राप्त की है.।तीनो ने कदमा डोमजोड़ी के पास बन रहे पुल के निर्माण कर रहे कंपनी के लोगो से 20 हजार रंगदारी की मांग की थी।
इस मामले मे ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र कुमार सिंहा ने बताया कि सुंदरनगर थाना क्षेत्र कदमा डोमजोड़ी के नाला पर बन रहे पुल के साईट ईंर्चाज से पास जाकर तीनो ने जाकर रंगदारी की मांग की थी । इसके बाद तीनो के द्वारा फोन से 20 हजार पुन रंगदारी देने की मांग की गई थी। नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होने कहा कि इस मामले में मधुसुदन दास के बयान पर सुंदरनगर थाना मामला दर्ज किया गया । उस मामले मे पुलिस के द्वारा तप्तरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए तीनो आरोपी सपन गोप , अमित कुमार ष और पल्टु गोप को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।