बेस्ट मेनेजर का अवार्ड मिला यूसिल जादूगोड़ा के गोपाल पात्रो को

संवाददाता ,जमशेदपुर
परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा मुंबई के एनपीसीआईएल के पीटीटीए ग्राउंड मे कराये गए 25 फरवरी से 27 फरवरी तक 30 वे एथलेटिक मीट मे यूसिल की टिम ने अपना जलवा दिखाते हुए बड़ी संख्या मे पदक बटोरे इस मीट मे परमाणु ऊर्जा विभाग के देश भर के आठ टीमों ने भाग लिया जिसमे अजंता , एलोरा , कोणार्क , पुष्कर , रामेश्वरम , गोलकोंडा , द्वारका , नागार्जुन आदि ।
यूसिल के कोणार्क टिम ने 100 मीटर दौड़ मे तीसरा पुरुषकार ( तपन कुमार मांझी ) , 200 मीटर वेटरण रेस मे तीसरा पुरुषकार ( राम जनम राम ) , 400 मीटर दौड़ मे तीसरा पुरुषकार ( अजित सरदार ) , 1500 मीटर दौड़ मे पहला पुरुषकार ( खुदीराम किसकू ) , 5 किलोमीटर वाक मे दूसरा पुरुषकार ( फ्रांसिस जेम्स ) , लॉन्ग जंप मे पहला पुरुषकार ( तपन कुमार मांझी ) , शॉट पुट मे तीसरा स्थान ( एमके तिवारी ) , 4*100 मीटर रिले मे तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं बेस्ट मेनेजर के लिए यूसिल के गोपाल पात्रो को पुरुषकार दिया गया ।