
जमशेदपुर।05 जूलाई

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग मे चोरो ने मोबाईल के दुकान से लाखो रुपया का मोबाईल चोरी कर लिया है। यही नही चोरो ने घटना को अंजाम देते समय लाखो दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरा के तार को काट भी लिया है।
इस सबंध में मोबाईल दुकान के एन ईटरप्राईजेज के मालिक गोल्डी ने बताया कि वे जब सुबह दुकान का शटर खोले तो देखा कि दुकान के समान बिखरा पड़ा है और कई मोबाईल हैंड सेट गायब है। उन्होने कहा कि दुकान से लगभग दस लाख रुपये की मोबाईल की चोरी हुई है।
वही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही हैं।
Comments are closed.