जमशेदपुर।03जूलाई


सोनारी पुलिस ने डी ए वी स्कूल के पास से बीते 10 जून को महिला से चैन और पर्स छिनतई के मामले मे दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए अपराधियो के पास से लुट के मोबाईल और पर्स बरामद कर लिया गया है और लुट में प्रयुक्त की गई स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है।
इस सबंध मे हेडक्वाटर -2 के डी एस पी ने बताया कि सोनारी के डी ए वी स्कूल के पास से वादी मंजु साह से 10 जून को स्कूटी पर सवार दो यूवको ने उनका जियोनी मोबाईल और पर्स छीनकर फऱार हो गया था। इस मामले मे पुलिस ने अनुसंधान क्रम मे बारीडीह के रहने वाले अपराधकर्मी सुमीत कुमार मिश्रा और सीताराम डेरा के रहने वाले अभिषेक कुमार मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया । दोनो ने अपना जूर्म कबुल कर लिया । उसके पास से चोरी के मोबाईल और छिनतई के वक्त उपयोग किया गया स्कूटी बरामद कर लिया गया है।