जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटानगर होकर गुजरने वाली ट्रेन संख्या 22823 व 22824 भूवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन का 16 मार्च से प्रायोगिक तौर पर मुरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। इससे पहले जिन स्टेशनों पर ठहराव होता था वह भी जारी रहेगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक सौमित्र मजूमदार ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत आगामी 16 मार्च से राजधानी एक्सप्रेस 6.20 बजे मुरी पहुंचेगी। 1 यहां दो मिनट का ठहराव के बाद 6.22 बजे ट्रेन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरान मुरी स्टेशन से होने वाली टिकटों की बिक्री पर भी नजर भी नजर रखने को कहा गया है।
Comments are closed.