जमशेदपुर।
मिथिला सास्कृतिक परिषद का विधापति स्मृति समारोह का आयोजन अगामी 7 और 8 अप्रैल शहर के गोपाल मैदान मे होगा। प्रत्येक वर्ष होने की तरह इस बार भी कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजन होगा । इसकी तैयारी मिथिला सास्कृतिक परिषद के द्वारा शुरु कर दी। इस सबंध में गोलमुरी स्थित मिथिला सास्कृतिक परिषद के कार्यलय मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम के रुप रेखा की जानकारी दी गई।
मिथिला सास्कृतिक परिषद के महासचिव लल्लन चौघरी ने बताया कि दो दिनो तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कालाकार पण्डित कुज बिहारी मिश्र रंजना झा अरूणिता झा और माघव राय के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्र मे अतिथी के रुप में झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय, मंत्री अमर बाऊरी, मंत्री राज पलिवार,स्थानिय सासंद विधुत वरण महतो ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जून मुण्डा ने कार्यक्रम में आने की स्वीकृति देदी है।वही मुख्यमंत्री ऱघुवर दास की स्वीकृति भी जल्द मिल जाएगी। उन्होने बताय़ा कि इस वर्ष आनन्द मेला के अलावा पुस्तक मेला ,मधुबनी पैटिग हस्तशिल्प कला प्रर्दशनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 6 बजे से होगा।
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष लक्ष्मण झा. महासचिव ललन चौधरी .सहित अन्य लोग मौजुद थे।
Comments are closed.