जमशेदपुर-मानव सेवा को समर्पित होगा साईं ज्योत महोत्सव :  कन्हैया उपाध्याय

85
AD POST
जमशेदपुर। होटल साउथ पार्क में साईं मानव सेवा ट्रस्ट का संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया . संवाददाताओं को साईं ज्योत महोत्सव की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जमशेदपुर के पूर्व डीएसपी श्री कन्हैया उपाध्याय ने आगामी 30 मार्च को होने वाले साईं ज्योत महोत्सव को मानव सेवा को समर्पित बताया उन्होंने बताया कि भारत में यह दूसरा साईं ज्योत महोत्सव है । जहां राज्य के अन्य जिलों से भी मंदिर समिति साईं भक्त मंडली और संस्थाएं ज्योति लेकर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 35 से 40 मंदिर और संस्थाएं इस महोत्सव में ज्योति लेकर आएंगे. जिसमें सर्वश्रेष्ठ ज्योत को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार स्वरूप साईं बाबा की चांदी की पादुकाएं बड़ी, मध्यम और छोटे आकार में प्रदान की जाएंगी. श्री उपाध्याय ने बताया कि सभी  ज्योत अपना बैनर और सदस्य लेकर बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा के पास संध्या 5:00 बजे तक इकट्ठा होंगे और वहां स्थित साईं मंदिर से ज्योत की पूजा कर माइकल जॉन की ओर गाजे-बाजे और भजन कीर्तन के साथ साईं राम का ध्वज लेकर बढ़ेंगे। इसी क्रम में ऑडिटोरियम के बाहर गेट के पास 5:00 निर्णायक मंडली के सदस्य जज मौजूद रहेंगे जो प्रत्येक ज्योत की सजावट और अनुशासन के अनुसार अंक प्रदान करेंगे। जिस पर सामूहिक रुप से निर्णय लेकर पुरस्कार हेतु समूह का चयन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि उसी दिन रात्रि 9:30 बजे पुरस्कार के रुप में साईं बाबा की पादुकाएं प्रदान की जाएंगी। इस पदयात्रा में भक्तों के लिए संस्था द्वारा जी टाउन साईं मंदिर के पास पानी शरबत की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा किसी प्रकार का चंदा और आमंत्रण पत्र नहीं छुपाया जाता है बल्कि साईं भक्त केवल फोन WhatsApp मैसेज और अखबार में छपी खबरों के आधार पर स्वत: आकर्षित होकर महोत्सव में आते हैं। ट्रस्ट के संरक्षक श्री प्रभाकर सिंह ने बताया कि बाबा को दीप से बड़ा प्रेम था और उन्होंने तेल नहीं रहने पर भी पानी से दीपक जलाया था।  जिसके कारण ही और बाबा को चमत्कारी देव मान लिया गया। इसी दीप के प्रेम के कारण ट्रस्ट द्वारा यह ज्योत महोत्सव मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि ट्रस्ट सालों भर मानव सेवा का कार्य करती है। इसी कारण मानव सेवा को समर्पित कई लोगों को इस दिन सम्मानित किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि विभिन्न मंदिरों के संस्थापक जो भी ज्योति लेकर आएंगे उन्हें भी बाबा की चादर प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि ज्योति महोत्सव में विभिन्न साईं मंदिरों से आए सदस्य और समितियों को बाबा के महासमाधि वर्ष 2018 के लिए एकजुट करते हुए मानव सेवा के लिए तैयार किया जाएगा। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष फैजल खान ने बताया कि ज्योति महोत्सव में आने वाले भक्तों के लिए ट्रस्ट द्वारा प्रसाद के रूप में खिचड़ी, खीर, चाय, पानी आदि की व्यवस्था ऑडिटोरियम प्रांगण में की जाएगी। श्री खान ने कहा कि साईं बाबा ऐसे देव है जिनको पूरे विश्व में सभी समुदाय के लोग मानते हैं।
AD POST
ट्रस्ट की महिला इकाई के अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा अलग से महिला इकाई का गठन किया गया है। महिला इकाई महोत्सव के दिन ऑडिटोरियम में बाबा की आरती में अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि महिला समिति नए सदस्यों को जोड़कर मानव सेवा के कार्य एवं बाबा के जीवन लीला संबंधी उपदेशों को भक्तों के बीच पहुंचाया जाएगा। महिला इकाई की सचिव अनीता सिंह ने कहा कि सभी साईं मंदिरों से आग्रह होगा कि बाबा की ज्योत महोत्सव में और बाबा के मूल मंत्र मानव सेवा तथा श्रद्धा सबूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।
संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से आशीष झा, संजय शर्मा, विमल अग्रवाल,  प्रीतम सिंह भाटिया, विनोद कुमार , सुख श्रीमंती मोहंती ,  मीता चक्रवर्ती, अरुणा भाटिया,  निर्मल डे,  रवि राव,  शंकरलाल, ममता, किरण ठाकुर, मोहम्मद अखलाक सहित अन्य मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More