मीडिया में प्रकाशित खबर का उपायुक्त ने लिया स्वत: संज्ञान।
जमशेदपुर। विगत कई दिनों से मेडिका अस्पताल, जमशेदपुर में इलाजरत 28 वर्षीय भुइयांडीह निवासी राजेश कुमार शर्मा के परिजनों द्वारा अस्पताल का बकाया भुगतान नहीं करने के कारण मीडिया में यह खबरें आ रही थीं कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को बंधक बनाकर रखा गया है। इस खबर का स्वत: संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्री अमित कुमार ने आज दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाकर दोनों पक्षों की बातें सुनीं। मरीज के परिजनों ने उपायुक्त को बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा जो बकाया राशि बताई गई है उसका भुगतान करने में हम असमर्थ हैं। बकाया भुगतान नहीं करने के कारण प्रबंधन द्वारा मरीज को नहीं छोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने उपायुक्त को जानकारी दी कि मरीज गंभीर रोगों से ग्रसित था। हमारे डॉक्टर द्वारा किए गए बेहतर इलाज के कारण ही मरीज को जीवनदान मिला है। इसके बावजूद मरीज के परिजनों द्वारा मीडिया के माध्यम यह गलत खबर फैलाई गई है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने के कारण मरीज को बंधक बनाकर रखा गया है। इतना ही नहीं मरीज के परिजनों द्वारा हमारे डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। अस्पताल प्रशासन ने उनसे अपनी सुविधानुसार लिखित रूप में यह बताने का अनुरोध किया कि वह कब तक बकाया राशि का भुगतान कर पाएंगे। अस्पताल की तरफ से डॉक्टर जंगबहादुर उपस्थित थे। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि मरीज के इलाज में महंगी दवाओं का इस्तेमाल किया गया जो हमारे द्वारा बाजार से खरीद कर मरीज को उपलब्ध कराई गई थीं। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि आप जो भी निर्णय लेंगे वह हमें मान्य होगा। उपायुक्त ने डॉक्टर जंग बहादुर को बताया कि मरीज के परिजन अत्यंत गरीब हैं वह आप की बकाया राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं। उपायुक्त ने डॉक्टर जंग बहादुर से कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से बकाया का भुगतान करवाया जाएगा, मरीज को रिलीज कर दिया जाए।उन्होंने डॉक्टर जंगबहादुर से मानवता के नाते भी गरीब लोगों का इलाज सस्ते में करने का आग्रह किया।
Comments are closed.