मानगो मे ज्वेलर्स दुकान में लाखो की हुई चोरी
जमशेदपुर।
शहर मे चोरी की घटनाओ रुकने का नाम नही ले रहा है।इस बार चोरो ने मानगो बाजार के एक ज्वलेर्स के दुकान को निशाना बनाया । चोरो ने इस दुकान मे रखे सारे गहने लेकर भाग खड़े हुए।
घटना के संबध मे बताया जाता है कि मानगो थाना क्षेत्र स्थित मानगो बाजार के गणेश ज्वेलर्स के मालिक दिलीप प्रसाद ने बाताया कि वे प्रतिदीन की भांति अपने दुकान को कल रात को बंद करके कर घर चले गए । आज सुबह आकर जैसे ही अपना दुकान खोले तो उन्होने देखा कि दुकान के अंदर रखे सारे गहने गायब है,। दुकान का रोलिंग टुटा हुआ है। उन्होने कहा कि चोरो के द्वारा लगभग दस लाख के ज्वलेर्स चोरी कर लिया गया।उन्होने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी । दुकानदार दिलीप प्रसाद ने कहा कि उनके दुकान मे लगभग दस लाख के सोने और चांदी के समान चोरी हो गया है।
वही चोरी