जमशेदपुर।
स्वच्छता ही सेवा के औपचारिक आरम्भ के अवसर पर मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। सुबह सात बजे सुमन होटल के समीप स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर की साफ सफाई से आरम्भ हुए अभियान के बाद आधा दर्जन पूजा पंडालों के आसपास नागरिक सहभागिता से सफाई की गयी। मुंशी मोहल्ला स्थित साउथ पॉइंट स्कूल तथा हिल व्यू कालोनी के पास स्थित लिटिल चैम्प स्कूल के शिक्षकों तथा छात्रों ने स्वच्छता शपथ ली। आदर्श सेवा संस्थान तथा चेंज इंडिया फॉउंडेशन संस्थाओं ने भी मानगो अक्षेस के आह्वान पर स्वच्छता को लेकर मानगो में नवाचारी प्रयोग किये।
Comments are closed.