दिया तीन दिन का अल्टीमेटम, कहा अष्टमी तक प्रमुख मार्गो व स्थलों को करें रौशन
ईईएसएल के खिलाफ सरकार को भेजी रिपोर्ट, रिपेयरिंग के लिए जिम्मेदार दो एजेंसियों की जमानत राशि होगी जब्त
जमशेदपुर। मानगो अक्षेस के अंतर्गत लगाई जा रही एलईडी लाइटों के सम्बन्ध में मिल रहीं विभिन्न नागरिक शिकायतों के मामले को मानगो अक्षेस ने गंभीरता से लिया है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जाँच के दौरान ऐसे कई मामलो का पता चला जहाँ एलईडी लगने के बाद कुछ घंटों में ही ख़राब हो जा रहीं हैं। जन शिकायते मिलने के बाद भी एजेंसी के प्रतिनिधियों का रवैया ढुलमुल ही है। फलस्वरूप एजेंसी की कार्य प्रणाली के बारे में नगर विकास विभाग को आज लिखित में रिपोर्ट भेज दी गयी है। इसी तरह पूर्व में लगाई जा चुकी एलईडी स्ट्रीट लाइटों के देखरेख और मरम्मति का जिम्मा रांची की एजेंसी रिलायबल सिस्टम तथा बोकारो की एजेंसी आशीष टावर को दी गयी है, उक्त दोनों को लिखित में सख्त हिदायत दे दी गयी है कि यदि तीन दिनों में शेष ख़राब पडी एलईडी लाइटों को ठीक नहीं किया गया तो न केवल उनकी जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी बल्कि उन्हें काली सूची में डालने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कहा कि सरकार के आदेश के अनुरूप दुर्गा पूजा तक शहरी क्षेत्र को एलईडी लाइट से जगमग करना है यदि कोई एजेंसी उक्त कार्य में लापरवाही बरतती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Comments are closed.