जमशेदपुर।
शहर के पुराने कोर्ट परिसर मे एक महिला द्वारा संचालित महिला हेल्प लाईन को जिला प्रशासन ने कब्जा मूक्त करा दिया । जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि पुराने कोर्ट परिसर पर महिला आयोग कार्यलय को फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था।और वहां पर गैर कानुनी भी किये जा रहे है। वही पिछले दिनो जमशेदपुर के दौरे के क्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी को इसकी शिकायत मिली थी महुआ माजी महिला हेल्प लाईन जाकर देखा तो सारी बाते को सही पाया था ।उसने तूरंत उस हेल्प लाईन को शील करने का आदेश दिया था .लेकिन वह कार्यलय आज तक शील नही हो पाई । आज फिर जमशेदपुर जब महिला आयोग के अध्यक्ष महुआ माजी आई तो फिर उस महिला की शिकायत अध्यक्ष महुआ माजी को मिला तो उन्होने कहा कि वे इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है। इस मामले को लेकर जिले के उपायूक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग करेगी।
अध्यक्ष महुआ माजी के द्नारा जिला प्रशासन से इस बारे पुछे जाने पर जिला प्रशासन सजग हो गया है और दो मजिस्ट्रेड और थाना के सहयोग से महिला हेल्प लाईन को उस महिला से कब्जा मुक्त कराया गया।
गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग महिला हेल्पलाइन चलाता है। जिले में तीन-चार साल पहले विभाग ने महिला हेल्पलाइन खोली थी। यह निबंधन विभाग के सामने वाले कमरे में शुरू हुई और आगे नवीकरण नहीं हुआ। इसके बाद भी हेल्पलाइन चलती रही। दो साल पहले इसे एक पुरुष चलाने लगा। इसी बीच एक महिला ने इस पर कब्जा कर लिया। शिकायत होने पर पिछले साल महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने इसे सील कराया, लेकिन सील तोड़ दी गई और आज भी यह फर्जी महिला हेल्पलाइन चल रही है।
वही समाज कल्याण विभाग ने सरकार के आदेश पर महिला हेल्पलाइन का गठन कर लिया है। लेकिन कार्यालय पर अवैध कब्जा होने की वजह से इस वैध महिला हेल्पलाइन का कामकाज अभी शुरू नहीं हो सका है।

