जमशेदपुर।
टाटा-रांची रोड के ईचागढ थाना क्षेत्र मे सुबह 6 बजे हुए सड़क दुर्घटना मे मरने वालो मे कई ऐसे लोग जो एक ही परिवार के है।हालाकि घायलो मे कई ऐसे लोग जिन्हे पता ही नही है उनका सब कुछ इस दुर्घटना मे खत्म हो चुका है,।उनमे से एक सिवान के अंदारा बाजार के रहनेवाले शभु साव जो टाटा मुख्य अस्पताल मे अपने जीवन मृत्यु से जुझ रहे है । उन्हे पता ही नही है उन्होने अपनी पत्नी कुसूम देवी,बेटा दिपु कुमार और बेटी अनु देवी को इस दुर्घटना मे खो चुके हैं।उन्हे क्या उनकी ये तीर्थ यात्रा काफी मंहगा साबित होगा।आज वे और उनके साथ बचा एक मात्र पुत्र राहुल कुमार जीवन मरन से जुझ रहा हैं। इसी तरह वही के राजकुमार साव ने अपनी सास आशा देवी और साला आशीष कुमार को खो चुके है।वही उनकी नतनी नंदनी मौत और जिदंगी से जुझ रही है।
सरायकेला अधीक्षक इंन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना मे 13 लोगो की मौत हो चुकी है।वही 11 लोग घायल हुए ।घायलो मे 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन द्वारा जारी घायलो की सुची
1.शभु प्रसाद(45)
2.बिष्णु देव
3.कुती देवी
4,परपंहस
5.राहुल(12)
6.नंदनी (08)
7.मुकेश (20)
8.मनु (16)
9.सुधाती देवी (55)
10.राजु मांझी (18)
11.अमरजीत (14)