जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर उनकी विपफलताओं के विरोध् में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पारितोष सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर कुशासन दिवस मनाया गया। युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार द्वारा 86 बस्तियों को मालिकाना हक के नाम पर 25 वर्षाें से ठगना, गरीबों के राशन कार्ड में गडबड़ी, किसानों का पलायन, माइंस के अभाव में उद्योग का बंद होने, अतिरिक्त कर लगाकर पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृ(ि, बढती चोरी एवं रेप की घटनाएं, एमजीएम अस्पताल में पुस्तक खरीदारी में भ्रष्टाचार, निजी स्कूलों में री-एडमिशन की रोक की घोषणा बेअसर आदि मुद्दों पर आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव भैया पवार ने कहा कि भाजपा सरकार सिपर्फ झूठे घोषणाओं की सरकार है, गरीब किसान और मजदूर विरोध्ी सरकार है। जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि मालिकाना हक के नाम पर पिछले 25 वर्षाें से रघुवर दास नेन पूर्वी विधनसभा के लोगों को ठगा है। कांगे्रस पार्टी इन मुद्दों को जन जन तक पहुंचायेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भैया पवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां के अलावा रियाजुद्दीन खान, पवन तिवारी, संजीव रंजन, तनवीर खान, नीलेश प्रसाद, गोपाल यादव, प्रशांत चैध्री, मोहित सिंह, साकेत भारद्वाज, दिनेश सिंह, मिंटू हेम्ब्रम, विजय, रोहित सहित सैकड़ों युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

