जमशेदपुर।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उलीडीह मंडल के द्वारा स्व. बी के त्रिवेदी ‘बाबा’ के 15वीं पुण्य तिथि के अवसर पर श्राद्धांजलि सभा का आयोजन तरूण संघ अखाड़ा परिसर, महाकालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सुमन आर्पित कर किया गया। इस श्राद्धांजलि सभा में आये सभी समाज के सम्मानित लोगों ने स्वर्गीय बी के त्रिवेदी को हिंदु हृदय समार्ट और हिंदु वीर पुरोधा नाम की संज्ञा से विभुषित किया। इस श्राद्धांजलि सभा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से कहा कि स्व. बी के त्रिवेदी सम्र्पूण हिंदुओं के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। उनके जीवनकाल में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर तथा उनके अभिलषित कार्यों को पूरा करने की राह पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्राद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि श्री चितरंजन वर्मा तथा बीजेपी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता तथा झारखंड बार कांउसिल के उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ला ने भी स्व. बी के त्रिवेदी के द्वारा किए गये कार्यों की चर्चा की तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही। साथ ही इन्होंने ये भी कहा कि उनके द्वारा किए गये कार्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजन करने पर भी बल दिया। कार्यक्रम का संचालन अमित तिर्की तथा धन्यवाद ज्ञापन विजय श्रीवास्तव ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष कमल किशोर, जिला प्रवक्ता दीपक पारिख, जिला कार्यसमिति सदस्य नितिन त्रिवेदी, उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री दशरथ चैबे उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरेंद्र पासवान, सुबोध प्रसाद, अनिमश सिन्हा, प्रमिला शर्मा, बच्चू मुखर्जी, संजय सिंह, चेतन मिश्रा, डब्बू सिंह, दिलीप पोद्दार, विकास साहनी, पाप्पु श्रीवास्तव, शंकर बनर्जी, रीना सिंह, गणेश दास, संदीप शर्मा, अंबिका पंाडे, अभिनंदन सिंह, अजित ओझा, मनोज गुप्ता, दीपक शुद्धी, उदय सिंह आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रही।