जमशेदपुर।


मानगो दाईगुट्टू में गुरुवार को हुए भाजपा कार्यकर्ता छोटू पंडित की गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में भाजपाईयों और स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों के साथ डिमना में एनएच-33 को जाम कर दिया । जाम करने वाले लोगो की मांग थी कि छोटु पण्डित के हत्यारे की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनो को मुआवजा दिया जाए । इस दौरान सभी ने बीच सड़क पर बैठ कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और अपनी भड़ास निकाली,। दो घंटे से ज्यादा समय तक प्रदर्शनकारी सड़क पर जमे रहे और उत्पात मचाते रहे.। इस दौरान ट्रको और अन्य वाहनो को रोका गया, इधर सिटी एसपी और धालभूम एसडीओ ने दल-बल के साथ पहुंच लोगों को शांत कराने की कोशिश की गई । लेकिन लोग नहीं माने, कई स्थानो पर प्रदर्शनकारी लोगों से उलझते हुए दिखाई दिए। आक्रोशित लोग 30 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे, ।वही पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है।