
जिला कमिटी विस्तार समेत 16 मंडलाध्यक्षों का हुआ मनोनयन
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के अनूसूचित जाती मोर्चा का विस्तार भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की स्वीकृति के पश्चात मंगलवार को कर दिया गया। अनुसचित जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल बैठा ने कमिटी विस्तार से पूर्व सभी भाजपा मंडलाध्यक्षों एवं वरीय नेताओं से प्राप्त अनुशंसा और विमर्श के पश्चात जिला कमिटी समेत कई मण्डलों के अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। कहा कि कमिटी में अनुसूचित वर्ग के युवा और अनुभवी भाजपा कार्यकर्ताओं का मिश्रण है जो पार्टी और सरकार की नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में उपयोगी भूमिका निभाएंगे।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विमल बैठा के विस्तारित जिला इकाई में 19 पदाधिकारी के अलावे 23 कार्यसमिति सदस्यों समेत 9 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं। इसके अलावे फ़िलहाल 16 मंडलाध्यक्षों का मनोनयन प्राप्त अनुशंसा के आधार पर किया गया है।
जिला कमिटी निम्नलिखित है :
◆ अध्यक्ष : विमल बैठा
◆ उपाध्यक्ष : अजीत कालिंदी, इंदु बाला स्वांसी, मुजिम मुखी, विपिन मुखी, मुन्ना राम ।
◆ महामंत्री : दीपक रूहीदास, विकास महानंद ।
◆ मंत्री : मधुसूदन मुखी, अमित बाग, राधे भुइयाँ, संजय कंसारी, राम मुखी ।
◆ मीडिया प्रभारी : अनिल मरकाम, विश्वजीत कालिंदी ।
◆ कार्यालय प्रभारी : विजय पासवान, अजय प्रसाद रजक ।
◆ कोषाध्यक्ष : विजय किशोर ।
◆ कार्यसमिति सदस्य : जीतू रजक, कालू चालक, अकल मुखी, शंकर रजक, हाडिराम रजक, तपन तंतुबाई, संजीव रजक, रीना देवी, विकास बाउरी, जयकुमार दास, सचिन कांत, राम मुची, आकाश महानंद, राजवीर रजक, सन्नी रजक, शंभु राम, साहिल कुमार, चंदन भुइयां, विकास रजक, अर्जुन मुखी, राकेश मुखी, चंद्रशेखर दास, भोला रविदास ।
◆ विशेष आमंत्रित सदस्य : परेश मुखी, हरि मुखी, भास्कर मुखी, नरेश पासवान, राखी राय, हराधन दास, गोपाल कृष्ण कालिंदी, मूचिराम बाउरी, मनीष रजक ।
- नवमनोनित 16 मंडलाध्यक्ष :

मानगो मंडल : प्रमोद राम
कदमा मंडल : सेंटी रजक
कमलपुर मंडल : दीननाथ कालिंदी
बर्मामाइंस मंडल : शिबू मुखी
पटमदा मंडल : बिमल रजक
टेल्को मंडल : युधिष्ठिर पंचभैवा
एमजीएम मंडल : जादव रुहीदास
सीतारामडेरा मंडल : दिलीप पासवान
जुगसलाई मंडल : गणेश रजक
सुंदरनगर मंडल : संजय दास
परसुडीह मंडल : दीपक करुआ
आसनबनी मंडल : डोमन सीट
बोड़ाम मंडल : संजीत कुमार दास
बिष्टुपुर मंडल : परमेश्वर बेहरा
सोनारी मंडल : हीरालाल रजक
बिरसानगर मंडल : शीतल दास
Comments are closed.