
अंतर जिला अण्डर-14 (एलिट ग्रुप) प्रतियोगिता 2014-15
जमशेदपुर।
झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संध द्वारा आयोजित अंतर जिला अण्डर-14 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता 2014-15 के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए उद्घाटन मैच में बोकारो की टीम ने देवघर को 80 रनों से पराजित किया।
चाईबासा के बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टाॅस बोकारो केे कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बोकारो के बल्लेबाजों ने निर्घारित 40 ओवरों में 3 विकेट खोकर 196 रनों का स्कोर बनाया। इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 11 चैकों की मदद से सर्वाधिक 81 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में अविनाश कुमार ने 6 चैकों की मदद से नाबाद 40 रन एवं शाहिल राज ने 1 चैका की मदद से 39 रनों का योगदान दिया। देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित कुमार ने 16/1 विकेट एवं प्रकाश बाबु ने 29/1 विकेट लिए।

जीत के लिए 197 रनों का पीछा करने उतरी देवघर की टीम ने 30.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 116 रन ही बना सका और लक्ष्य से 80 रन दूर रह गया। देवघर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज प्रकाश बाबु ने 7 चैकों की की मदद से सर्वाधिक 35 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में देव कुमार ने 2 चैकों की मदद से 16 रन एवं अमन कुमार ने 1 चैका की मदद से 13 रनों का योगदान दिया। बोकारो की ओर गेंदबाजी करते हुए अविनाश कुमार ने 28/4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। विशाल कुमार ने 12/2 विकेट जबकि गौरव कुमार एवं शाहिल कुमार को एक-एक विकेट मिला।
मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द् मैच का पुरस्कार बोकारो के अविनाश कुमार को दिया गया। उन्हे यह पुरस्कार मैच अम्पायर रमेश कुमार ने प्रदान की।
इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन झारखण्ड बैडमिन्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जे0एस0सी0ए0 के सदस्य श्री अशोक जोशी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के सचिव असीम कुमार सिंह एवं सयुक्त सचिव अनूप बर्मन आदि उपस्थित थे।
कल जमशेदपुर का मुकाबला रामगढ़ से होगा।