जमशेदपुर। टेल्को थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर 11 के पास 5 दुकानदार शिवजी प्रसाद की हुई हत्या का मामला का जिला पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है इस घटना को अंजाम तक के बेटे के द्वारा ही किया गया था उसने इसके लिए ₹50000 की सुपारी हत्यारों को देने की बात कही थी हलाकि उसके बेटे के द्वारा अपराधियों को सुपारी की राशि अभी तक नहीं दी गई है इस घटना का खुलासा करते हुए ssp अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि दुकानदार शिवप्रसाद के के पुत्र जितेंद्र कुमार दुकान पर बैठता था और प्रतिमा घर चलाने के लिए अपने पिता शिव जी प्रसाद को ₹20000 प्रतिमाह देता था इस दौरान उसने सोचा कि क्यों ना पिता की हत्या करवा दी जाए जिससे 20000 उसे नहीं देने पड़ेंगे और दुकान भी उसका हो जाएगा उसी के तहत उसने अपने दोस्त राहुल लोहार सरबजीत सिंह उर्फ सूरज लखबीर सिंह अटवाल उर्फ लक्की से संपर्क किया इन लोगों से ₹50000 पर अपने पिता की हत्या करने की बात बनी उसके बाद इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया उन्होंने कहा इसके फलस्वरुप घटना में सम्मिलित तीन अपराधी राहुल लोहार सरबजीत सिंह लखबीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया उन्होंने कहा इस घटना के सारे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से एक देसी पिस्तौल एक जिंदा गोली के साथ एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है
Comments are closed.