संवाददाता
जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह से चार स्कूली छात्र लापता हो गये. लापता हुए छात्रों का नाम है आकाश(15), शाहिल(13), शाद(12) व शउद(10). आकाश व शाहिद धातकीडीह निवासी असरगर खान के बच्चे हैं, जबकि शाद व सउद सराजुद्दीन के बच्चे हैं. आकाश व शाहिल बेलडीह चर्च स्कूल के छात्र हैं, जबकि शाद व शउद हिल व्यू स्कूल के छात्र हैं. परिजनों ने बताया कि चार बच्चे गुरुवार की शाम पांच बजे खेलने के लिए निकले थे, लेकिन वे आठ बजे रात तक घर नहीं पहुंचे, तो उनकी खोजबीन शुरू की गयी, दोस्तों –रिस्तेदारों के घरों में गये लेकिन कहीं पता नहीं चला, तो उन लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय बिष्टुपुर थाने में दी. 24 घंटे से अधिक हो गये है, लेकिन लापता चारों बच्चों का पता नहीं चल पाया है.

