जमशेदपुर।
हावड़ा- मुबई रेल खंड मे चाकुलिय स्टेशन के पास गुरुवार की सुबह 9 बजे के करीब बड़तोला फाटक में फंसी ट्राली से कुरला से शालीमार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन टकराने से बाल बाल बच गई। स्थानिय ग्रामीण के साथ साथ वहां से गुजर रहे राहगीरो ने ट्राली के ठेलकर पटरी से हटाया गया
। उसके बाद ट्रेन को वहां से पार कराया गया है। इस कारण कुछ देर के लिए रेल मार्ग बाधित रहा। वही घटना की पृष्ठि घाटशिला के प्रभारी डी एस पी अजीत विमल ने भी की है।
बताया जाता है कि हावड़ा टाटा रेल मार्ग के चाकुलिया खड़गपुर स्टेशन के बीच बडतोला फाटक में एक ट्रैक्टर खराब हो गया। ट्रेक्टर के चालक ने टेक्ट्रर से ट्राली को अलग कर आगे किया। तब तक कुरला से शालीमार जा रही एक्सप्रेस चालक को दिखाई दिया। ट्रेन ने आता देख ट्रेक्ट्रर चालक वहां से भाग गया। ट्रेन चालक ने फाटक पहले ट्रेन को रोक दी। उसके बाद स्थानिय ग्रामीणो की मदद से ट्राली को हटाया गया।
वही घटना की पृष्ठि करते हुए घाटशिला के डी एस पी अजीत विमल ने कहा कि इस कारण कुछ देर के लिए वह रेल मार्ग बाधित रहा है। लेकिन फिर भी पुलिस पुरे मामले की जानकारी प्राप्त कर रही है।
Comments are closed.