जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डी बी रोड मे ओम साई मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने करीब एक लाख रूपया का मोबाईल चोरी कर ली है।इस दौरान करीब दुकान रखे पचास हजार रूपया भी ले उड़े।
इस सबंघ मे ओम साई मोबाईल शाप के मालिक राजीव कुमार ने बताया कि प्रतिदीन की भाति बुधवार को रात को दुकान बंद करके घर चले गए।सुबह जब दुकान खोलने पहुचे तो देखा कि दुकान का ताला टुटा था।दुकान के अंदर रखे सारा मोबाईल नही था ।और काऊटंर मे रखे कर कुछ नगद हजारो में था।
वही घटनास्थल पुलिस पहुॅचकर मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.