जमशेदपुर।
अभी अभी बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र से खबर आ रही है कि कुमारडुबी गांव में एक घर में अवैध रुप से पटाखा का भंडारण आग लग गया है और उसमें कई लोगों की जलने की सूचना प्राप्त हो रही है ।वही घटना स्थल पर बहारागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी, पूर्व विधायक दिनेश षाडंगी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके है। वही घाटशिला के एस डी ओ ने कहा कि वहा ंपर दो दमकल पहुंच चुका है लेकिन आग पर काबु पाया नही जा सका है। उन्होने साफ तौर पर कहा कि अभी हताहतो की संख्या बताना असंभव है।
Comments are closed.