बहरागोड़ा: जिला प्रशासन के निर्देश पर पाटपुर पंचायत में प्रशासनिक शिविर आयोजित किया गया. शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानमणि एक्का, अंचल अधिकारी जयवंती देवगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गन उपस्थित थे. विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग टेबल लगाये गए थे. इस अवसर पर उप-प्रमुख तपन कुमार ओझा, विधायक प्रतिनिधि दीपक बारीक़, झामुमों नेता असित मिश्र, भाजपा नेता गौरीशंकर महतो सहित पंचायत प्रतिनिधिगन उपस्थित थे. इस अवसर पर लगान रशिद काटे गए. आवासीय आय, जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिए गए. कन्यादान योजना, लाडली योजना, सामजिक सुरक्षा पेनसन के लिए आवेदन जमा किये गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में रोगीओं की जांच कर दवाईयां दी गई