जमशेदपुर।


शहर के बर्मामाईस थाना क्षेत्र एक डाकघर को लुटने की योजना जिला पुलिस ने विफल कर दिया । एन एम एल के पास स्थित डाकघर में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी रामकृष्ण महतो को जुगसलाई ट्राफिक थाना प्रभारी और सहयोगियों द्वारा लोडेड देशी पिस्तौल और दो ज़िन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इस सबंध ने अपने कार्यालय मे संवाददाता सम्मेलन मे एस एस पी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर रामकृष्ण पिस्तौल के बल पर डाक घर में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचा । लेकिन आम जनता द्वारा शोर मचाये जाने पर वह बाहर निकल भागने लगा। तभी उसी रास्ते से गुजर रही ट्राफिक पुलिस ने शोर को सुन मामले को समझ अपराधी के पीछे दौड़ लगा दी। ट्राफिक वाले बिना हथियार के और अपराधी के हाथ में देशी कट्टा लेकिन अपनी ड्यूटी निभाते हुए हिम्मत के साथ ट्राफिक वालो ने रामकृष्ण को पकड़ा और थाना के हवाले किया। एस एस पी ने कहा कि इस जांबाजी पर सभी साहसिक ट्राफिक वालो को प्रसास्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।