अफवाह-जादुगोड़ा , राजनगर होता हुआ पहुंचा बागबेड़ा


जमशेदपुर।
सरायकेला जिला के गुरुवार के अहले सुबह राजनगर मे तीन लोगो की पीट कर हत्या का मामला अभी ठंण्डा हुआ ही नही था कि देर शाम बागबेड़ा थाना क्षेत्र मे भी ब बच्चा चोर के संदेह मे तीन लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई । हालाकि इस दौरान एक युवक वहां से भागने मे सफल रहा। वह इस दौरान एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।जिसका ईलाज टाटा मुख्य अस्पताल मे किया जा रहा है। म़ृतक का पहचान जुगसलाई के रामटेकरी रहने वाले गोतम कुमार और विकास कुमार के रुप मे की गई बताया जाता है दोनो सगे भाई है । जबकि तीसरा गाढाबासा निवासी राधामोहन गुप्ता का पुत्र गंगेश गुप्ता शामील है । और घायल महिला मृतक दोनो भाई की दादी थी। ग्रामीणो के द्नारा पकड़ने की सूचना पर अपने पोतो को छुड़ाने के उद्देश्य से वहां गई थी। लेकिन वह भी ग्रामीण के पिटाई फंस गई। वही बताया जाता है कि मृतक तीनो को भीड़ ने पुलिस की जीप से उतार कर पीटा था। बाद मे डी एस पी विमल कुमार के द्वारा लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा गया। उसके बाद तीनो घायल को टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया। जहा तीनो को डाक्टरो ने म़ृत घोषित कर दिया।
पुलिस जीप से खींचकर ग्रामीणो ने पीटकर मार डाला- पिड़ीत
इस सबंध मे भीड़ से बच कर जान बचाने बचाने वाले उत्तम बर्मा ने कहा कि वे अपने छोटे भाई विकास के साथ मिलकर ग्रामीण ईलाको मे शौचालय बनाने का काम करते थे। इसी सिलसिले मे वे लोग बागबेडा के नागाडीह गांव रात के आठ बजे पहुंचे। जहा करीब 200 की संख्या मे तीर घनुष से लैस ग्रामीणो को घुमते देखा। भीड़ ने हमलोगो को रोका । हमारी पहचान पत्र मांगा। हमलोगो ने पहचान पत्र भी दिखाया लेकिन वे लोग मानने को तैयार नही थे। हमलोग को घेरने की बात हमारी दादी भी आ गई और गंगेश भी आ गया।लेकिन वे लोग नही माने। तब तक पुलिस की जीप भी पहुंच चुकी थी। भीड़ से घिरा देख पुलिस ने वहा से हटाकर हमलोगो को जीप मे बैठाया । लेकिन पुलिस जवान कम रहने के कारण जीप से निकाल कर हमलोग को ग्रामीणो ने निकालकर पिटना शुरु किया। मै तो भीड़ से बचकर भाग निकला । लेकिन मेरे भाई उस भीड़ की शिकार हो गए।
गौरतलब है कि राजनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव मे गुरुवार के सुबह बच्चा चोर के संदेह मे चार लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान ग्रामीणो के द्रारा झड़प मे राजनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे।