

संवाददाता,जमशेदपुर,10जनवरी
परिवहन आयुक्त कार्यालय के निर्देशानुसार जिले में वैसे दोपहिया वाहन चालाकों को बगैर हेलमेट के पंपो में पेट्रोल नहीं देने के निर्णय को सख्ती से लागू करने को लेकर शनविार को जिला परिवहन पदाध्किारी संजय पीएम कुजूर एवं मोटर यान निरीक्षक अवध्ेश कुमार ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंप के संचालकों को बगैर हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने को कहा। निरीक्षण के दौरान पंप में बगैर हेलमेट के पेट्रोल ले रहे दोपहिया वाहन चालकों को चेतावनी देकर आगे से हेलमेट पहनने की हिदायत दी।
Comments are closed.