जमशेदपुर ।16 मार्च
कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में नौंवी और ग्यारवी के छात्रों को फेल किये जाने को लेकर उनके अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्रो के अभिभावको को कहना था कि स्कूल के प्रबंधन के द्वारा जानबुझकर सारे कई छात्रो को फेल किया गया है। अभिभावकों का कहना कि 50 % से ज्यादा छात्र एक साथ कैसे फेल कर सकते है। इसमें कही ना कही स्कूल की लापरवाही है। वही स्कूल प्रबंधक का कहना है कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है,छात्र पढाई नहीं करते,ऐसे में पास करना संभव नहीं है। वही अभिभावको ने स्कूल प्रबंधन की बात मानने से इनकार कर दिया। वही अभिभावको अड़ैयल रवैया को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अभिभावको से सोमवार तक समय तक मांगा है।
इस सर्दभ मे अभिभावक कन्हैया सिहं ने कहा कि उनके बच्चे शुरु से इस स्कूल मे पढे है और अंत मे फेल कर दिया गया। अगर स्कूल मे फेल होगा तो एक दो ही बच्चे फेल होगे।लेकिन पचास पचास बच्चे फेल होना कही न कही स्कुल प्रबंधन की लापरवाही है। इसलिए स्कूल प्रबंधन तुरंत अपना निर्णय को वापस ले और सभी बच्चो को पास करके परिक्षा देने की अनुमति दे।
वही केरला पब्लिक स्कूल डायरेक्टर शरंतचन्द्र ने कहा कि बच्चे पढाई नही करते है तो उसे पास कैसे किया जा सकता है। सभी बच्चे के अभिभावको को कई बार कहा गया था कि आपके बच्चो पर ध्यान दे। लेकिन अभिभावको के द्वारा इस पर कभी नही ध्यान दिया गया। उन्होने कहा कि फिलहाल सभी अभिभावको को कहा कि गया कि इस सर्दभ मे जो भी फैसला लेना है वह प्रबंधन कमेटी लेगी। और सोमवार को निर्णय लिया जाएगा।
वही प्रबंधन के आश्वसन के बाद हंगामा कर रहे अभिभावक शांत हुए।
Comments are closed.