जमशेदपुर।


आदित्यपुर पुलिस द्वारा जम्मू एंड कश्मीर से निर्गत फर्जी गन लाईसेंस संख्या-694/एडीएमआर, दिनांक 23.03.2006 क¢ साथ विन¨द कुमार पासवान (निवासी-गरीपुर, थाना-साफियाबाद, जिला-मुंगेर, बिहार) नामक व्यक्ति क¨ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा उसक¢ पास से 12 ब¨र का अवैध एसबीबीएल गन संख्या-12571-वाई-डी-7 तथा पांच जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है. इस संबंध में आदित्यपुर थाना में कांड संख्या-399/15, दिनांक 01.11.2015 क¢ तहत मामला दर्ज किया गया है. आदित्यपुर थाना प्रभारी सह आरक्षी निरीक्षक अरविन्द कुमार क¨ सूचना मिली कि अ©द्य¨गिक क्षेत्र स्थित रामकृष्णा फर्जिंग प्लांट वन में एसआईएस सिक्यूरिटी का एक जवान अपने पास फर्जी लाईसेंस के साथ एक अवैध हथियार रखे हुए है तथा उसने उक्त हथियार के किसी अन्य व्यक्ति के बेचने का सौदा किया है. तत्पश्चात पुलिस टीम ने हथियार, कारतूस एवं फर्जी लाईसेंस के साथ आर¨पी क¨ धर-दबोचा. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम चन्द्र आर्या, पुलिस अवर निरीक्षक बीरेन्द्र शर्मा, हवलदार विजय शर्मा, आरक्षी संजय महतो एवं सश बल शामिल थे.
इस संबंध में आज पत्रकार से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा ने बताया कि अवैध हथियार¨ के मामले में अब निजी सिक्यूरिटी एजेंसी की भागीदारी भी तय की जायेगी. श्री महथा के अनुसार, हम सभी निजी सुरक्षा एजेंसियो के¨ इस बात की कड़ी चेतावना दे रहे हैं कि वे अपने यहां काम करने वाले गन मैन का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करायें. पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ¨ के वी रमण भी उपस्थित थे.