जमशेदपुर-प0 सिंहभूम एवं जमशेदपुर फाइनल में | Bihar Jharkhand News Network

जमशेदपुर-प0 सिंहभूम एवं जमशेदपुर फाइनल में

58
AD POST

अंतर जिला अण्डर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2014-15    संवाददाता,जमशेदपुर ,08 फरवरी

झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला अण्डर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2014-15 के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में प0 सिंहभूम ने राँची को एक रोमांचक मैच में राँची को 13 रनों से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में जमशेदपुर ने सिमडेगा को एकतरफा मुकाबला में 10 विकटो से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया।

बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस प0 सिंहभूम केे कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए प0 सिंहभूम के बल्लेबाजों ने निर्घारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। प0 सिंहभूम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज अनामिका कुमारी ने 54 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजो में पूर्णिमा राय ने 19 गेंदो पर 2 चैकों की मदद से नाबाद 15 रन एवं पिंकी तिरकी ने 17 गेंदो पर 1 चैका की मदद से 11 रन बनाए। राँची की ओर से गेंदबाजी करते हुए कंचन कुमारी ने 25/2 विकेट लिए जबकि संजू पटेल एवं दिपीका तिग्गा को एक-एक विकेट मिला।

जीत के लिए 89 रनों का पीछा करने उतरी राँची की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 13 रन दूर रह गयी। राँची की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज कंचन कुमारी ने 38 गेंदो पर 2 चैकों की मदद से 25 रन एवं प्रियंका चैहान ने 19 गेंदो पर 2 चैकों की मदद से 15 रन बनाए। प0 सिंहभूम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए अंजली दास 09/4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। पूर्णिमा राय ने 14/3 विकेट एवं रशमी गुडि़या ने 10/1 विकेट लिए।

AD POST

मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वुमेन आॅफ द् मैच का पुरस्कार प0 सिंहभूम की अंजली दास को दिया गया। उन्हे यह पुरस्कार प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष एवं जे0एस0सी0ए0 के आजीवन सदस्य सुप्रियो फौजदार ने प्रदान की।

आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में जमशेदपुर की टीम ने सिमडेगा को 10 विकटो से पराजित किया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिमडेगा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 74 रन बनाए। सिमडेगा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज सोनिया कुमारी ने 30 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में रागनी भारती ने 14 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से 14 रन एवं नीरज कुमारी ने 18 गेंदो पर 12 रनों का योगदान दिया। जमशेदपुर की ओर गेंदबाजी करते हुए शिखा रानी ने 20/3 विकेट, रितु कुमारी ने 11/2 विकेट, अशवनी कुमारी ने 17/2 विकेट एवं दिव्यानी प्रसाद ने 12/1 विकेट लिए।

जीत के लिए 75 रनों का पीछा करते उतरी जमशेदपुर की टीम मात्र 7.5 ओवरो में बिना कोई विकेट खोए 75 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया। जमशेदपुर  की बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज दिव्यानी प्रसाद ने 30 गेंदो 3 चैकों की मदद से नाबाद  28 रन एवं दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज 18 गेंदो पर 5 चैकों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए।

मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वुमेन आॅफ द् मैच का पुरस्कार जमशेदपुर की रितु कुमारी को दिया गया। उन्हे यह पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक श्री कानू चक्रवर्ती ने प्रदान की।

कल फाइनल मैच में गत वर्ष की उपविजेता टीम प0 सिंहभूम का मुकाबला जमशेदपुर से होगा। पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगा जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को चाईबासा नगर पर्षद की अध्यक्षा  नीला नाग बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कृत करेंगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More