गंदगी फ़ैलाने वालों से भी वसूला गया 6600 का अर्थदंड
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की दो टीमों ने आज विभिन्न इलाकों में स्वच्छता और पॉलिथीन को लेकर जाँच अभियान चलाया। पॉलिथीन पाए जाने के सर्वाधिक मामले बिष्टुपुर बाजार में मिले। पॉलीथिन विरोधी अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर सोनल सिंह में चला जबकि गंदगी को लेकर अभियान स्वच्छता पर्यवेक्षक डीके पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया। विशेष पदाधिकारी के आदेश पर लगभग आधा दर्जन टीमें विभिन्न मामलों जैसे वर्षा जल संचयन , पॉलिथीन, अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग, रोड साइड पार्किंग, गंदगी आदि को लेकर शहर में अभियान चला रही हैं। गुरुवार को कुल 24200 का जुर्माना वसूला गया। संजय कुमार ने सभी स्वच्छता निरीक्षकों को खाद्य एवं पेय पदार्थों की विक्री स्थलों पर भी लगातार स्वच्छता जाँच का निदेश दिया है क्यों कि गर्मी के बढ़ते ही गन्ना रस, लस्सी, छाछ आदि की विक्री बढ़ जाती है किन्तु गंदगी और अस्वास्थ्कर परिवेश में इनकी विक्री शहर में गंभीर बीमारियों का कारण बनती है.
Comments are closed.