जमशेदपुर।
शहर के पांच थानो में नये बन रहे भवन निरीक्षण पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन के ए डी जी के एस मीणा निरीक्षण किया ।
शहर के कई थानो मे नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है।सभी भवन लगभग पुरा हो गया ।नये थाना भवन कैसे बना है उसका निरीक्षण किया जा रहा हैं।इसके अलावे गोलमुरी पुलिस लाईन में बन रहे पुलिस कर्मियो का आवास और बैरक को भी जाकर देखा। इस दौरान उन्होने कई स्थानो नें खामियां भी पाई ।सभी खामियों का निपटारा जल्द करा लेने के लिए एजेसीं को आदेश दिया। इसके अलावे कई दिशा- निर्देश भी दिया।
निरीक्षण के दौरान ए डी जी को साथ एस एसपी अमोल बी होमकर , सिटी एस पी चंदन झा भी मौजुद थे।
गौरतलब है कि शहर मे साकची, बिष्टुपुर और जुगसलाई थाना मे नये भवन का निर्माण किया जा रहा हैं।सभी भवन बनकर लगभग तैयार है भवन की गुणवक्ता का जांच के लिए पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन के ए डी जे के एस मीणा जमशेदपुर आए थे।

